तेज बारिश से मेघोना डांग में भरा पानी, धंधेरा में उफान पर रपटा

Shivpuri First
0

 


सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले की बदरवास तहसील अंतर्गत रन्नौद क्षेत्र के ग्राम मैघोना डांग में गुरूवार की सुबह तेज बारिश होने के कारण गांव का नाला उफान पर आ गया। हालात यह बने की देखते ही देखते पूरे गांव में पानी भर गया। पानी कुछ ही देर में लोगों के घरों तक पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा। हालात यह बने की ग्रामीणों के घरों में पानी भरने से उनके घरों में रखी फसल भीग गई। कई घरों में तो पानी चूल्हों तक पहुंच गया, जिससे वहां खाना बनाना तक मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित करके प्रशासन मांग की कि गांव में भरे पानी को बाहर निकाल कर उनकी मदद की जाए। हालांकि दोपहर बाद बारिश थमने पर पानी कम हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा नालों की सफाई नहीं कराए जाने के कारण यह हालात बने हैं। अगर नालों की सफाई हो जाती तो शायद यह हालात नहीं बनते। वहीं रन्नौद क्षेत्र के ही धंधेरा में भी स्थानीय नदी में उफान आ जाने के कारण नदी का रपटा उफान पर आ गया। ऐसे में गांव का रास्ता बंद हाे गया। इस दौरान रन्नाैद पुलिस ने लोगों को रपटे पर आने जाने से रोेकने के लिए एक गार्ड तैनात कर दिया था, परंतु इसके बाबजूद भी ग्रामीण नियमों को ताक पर रखकर न सिर्फ खुद उफनते नाले से निकलते हुए देखे गए, बल्कि मोटर सायकल को भी कंधों पर उठाकर उफनते नाले में से क्रास करवाया। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना घटित हो जाती तो उसके लिए किसकी जिम्मेदारी होती। यहां बताना होगा कि हाल ही में इसी तरह की लापरवाही के चलते बदरवास तहसील क्षेत्र में ही एक ही दिन में चार लोग उफनते नालों में बह गए थे। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)