जिला सहकारी बैंक में जमा एफडी की राशि नहीं मिल रही, खनियाधाना निवासी बलवीर सिंह ने कलेक्टर से की शिकायत

Shivpuri First
0

 


बेटी की शादी और बच्चों की पढ़ाई पर संकट, बैंक ने कहा- पैसा नहीं है


सागर शर्मा, शिवपुरी ।। जिले के खनियाधाना तहसील अंतर्गत ग्राम ममरोनी निवासी बलवीर सिंह लोधी ने अपनी जमा एफडी की राशि नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है। बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी की खनियाधाना शाखा में अलग-अलग तिथियों में कुल 8.5 लाख रुपए की एफडी करवाई थी, जिन पर ब्याज मिलाकर उन्हें करीब 9 लाख 14 हजार रुपए मिलने थे, लेकिन एक साल से वह लगातार बैंक के चक्कर काट रहे हैं और अब तक उन्हें उनकी जमा राशि नहीं मिल पाई है। इसकी शिकायत आज बलवीर ने कलेक्टर से की है।


बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने 22 अक्टूबर 2019 को 3 लाख रुपए, 4 दिसंबर 2022 को 3.5 लाख रुपए और 25 मई 2022 को 2 लाख रुपए बैंक में एफडी के रूप में जमा किए थे। जब उन्होंने एफडी पर मिलने वाली पूरी राशि वापस मांगी तो बैंक कर्मचारियों ने यह कहकर मना कर दिया कि फिलहाल बैंक में पैसे नहीं हैं।


बलवीर ने कहा कि इस स्थिति के चलते वह बच्चों की पढ़ाई तक नहीं करवा पा रहे हैं और बेटी की शादी के लिए उठाया गया कर्ज भी नहीं चुका पा रहे। उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया है कि बैंक से उनकी एफडी की पूरी राशि दिलवाने की कृपा करें ताकि वह अपने पारिवारिक दायित्व पूरे कर सकें।


उल्लेखनीय है कि शिवपुरी की सहकारी बैंक में हुए 100 करोड़ के घोटाले के चलते वर्षों से वित्तीय संकट से जूझ रही है और समय-समय पर ग्राहकों को भुगतान में परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)