सागर शर्मा, शिवपुरी।। भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर शिवपुरी यादव समाज द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भैरव बाबा मंदिर, पुरानी शिवपुरी में किया गया। बैठक में रैली की तैयारियों सहित विभिन्न आयोजनों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में समाज के वरिष्ठजनों व युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने जन्माष्टमी उत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की प्रतिबद्धता जताई। रैली आयोजन, झांकियों की व्यवस्था, प्रसाद वितरण, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
आपसी सहमति से समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक समिति का गठन भी किया गया, जो पूरे कार्यक्रम की योजना, क्रियान्वयन और समन्वय का कार्य करेगी।
समाज ने एकता, सहयोग और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की।