सीएम हेल्प लाइन की आईडी पर दर्ज कराएं अधिकारियों की शिकायतें: कलेक्टर

Shivpuri First
0

 


-बोले, सीएम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

सागर शर्मा, शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में टीएल (टाइम लिमिट) बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में टाइम लिमिट संबंधी पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, योजनाओं और पोर्टल की शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेेक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों को जनहित के कार्यों को गंभीरता से लेने और शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की शिकायतें संबंधित की सीएम हेल्पलाइन आईडी पर दर्ज कराई जाएं। इसके लिए संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का समाधान शीघ्र करने को कहा। साथ ही कृषि विभाग को जे फार्म सर्विस ऐप पर लक्ष्य अनुसार कार्य करने, किसानों को हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग के लिए प्रेरित करने और पशुपालन विभाग को स्वावलंबी गौशाला हेतु नजूल पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिनके अंगूठे लगवा लिए उन्हें राशन वितरित करें

कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों की भी समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं से तीन माह का राशन वितरण हेतु अंगूठा लिया गया है, उन्हें पूरा तीन माह का राशन दिया जाए। साथ ही, जो दुकानें 15 से 20 दिन तक बंद रहती हैं, उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर कोई दुकानदार हितग्राही का अंगूठा लगवाने के बाद उन्हें राशन वितरित नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए।

दो दिन तक शिवपुरी में रहेंगे केंद्रीय मंत्री 

बैठक में कलेक्टर ने यह भी अवगत कराया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 16 एवं 17 जुलाई को शिवपुरी जिले में दौरा प्रस्तावित है। मंत्री सिंधिया 17 जुलाई को पिछोर और खनियाधाना के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसको लेकर समस्त अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)