सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम चक्क भडौता में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में इंसाफ की गुहार लगाते हुए पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची। छात्रा ने आरोप लगाया कि जब उसने आरोपी युवक की हरकतों का विरोध किया तो उसके पिता को बेरहमी से पीटा गया। मारपीट इतनी क्रूर थी कि छात्रा के पिता के दोनों हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए गए। आरोपी उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए थे। गंभीर हालत में घायल पिता का इलाज मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में जारी है।
पीड़िता ने बताया कि 26 जुलाई को जब वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी गांव का ही एक युवक साइकिल अड़ाकर उसे रोक लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ने उसे जबरन झाड़ियों की ओर खींचने की कोशिश की, तभी उसकी चीख-पुकार सुनकर उसके पिता मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरोपी युवक के परिजन भी वहां आ गए और मिलकर उसके पिता को लाठियों से इतना मारा कि उनके चारों अंगों में फ्रैक्चर हो गया।
इस वारदात की शिकायत कोलारस थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ सिर्फ सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता ने बताया कि एफआईआर में जिन पांच लोगों के नाम थे, उन्हें जानबूझकर हटा दिया गया है।
छात्रा का आरोप है कि इस पूरे मामले में गांव के सरपंच शिव सिंह गुर्जर का आरोपियों को संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण पुलिस आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने से बच रही है।
बता दें कि छात्रा तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी है। उसके पिता ही खेती-किसानी कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घर में कमाने वाले वे अकेले व्यक्ति हैं। उनके घायल हो जाने के बाद पूरा परिवार आर्थिक और मानसिक संकट में है।
एसपी को सौंपे आवेदन में पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि उसे और उसके परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वह अपनी मां और बहनों के साथ आत्महत्या के लिए मजबूर होगी। उसने साफ तौर पर कहा कि यदि कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी आरोपी, उन्हें संरक्षण देने वाले जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी होंगे। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि कोलारस पुलिस इस मामले में नाबालिक युवक, रघुराज लोधी, बिन्दराज लोधी, खैरु लोधी, सरवन लोधी, हल्के लोधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है।