पिछोर में 04आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 61सहायिकाओं की अनंतिम चयन सूची जारी
अगस्त 22, 2025
0
अतुल जैन पिछोर ।जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन एवं पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती ममता शाक्य की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय समिति द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान चयन समिति पिछोर द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनंतिम सूची जारी की गई, पिछोर सीडीपीओ अरविंद तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछोर में आंगनबाड़ी केंन्द्रो में 91पदों पर सहायिकाओं की तथा 12 पदों पर कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां किया जाना है, जिसमें चयन समिति द्वारा 61पदों साहिकायों तथा 12 पदों पर कार्यकर्ताओं की अनंतिम सूची जारी की गई! शेष पदों की सूची चयन समिति के उपरांत जारी की जाएगी! वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 12 पदों पर नियुक्ति होना है जिसमें चार आंगनवाड़ी पदों पर कार्यकर्ताओं की अनंतिम सूची जारी की गई है!जिसमें कार्यकर्ताओं में ग्राम वीरा के मजरा बेरघाट में सहरिया आवेदिका सरोज वंदना आदिवासी, हीरापुर (बडेरा) से चंद्रसिखा चौहान, बडेरा आंगनबाड़ी केंद्र से चंद्रसिखा चौहान तथा भौतीं एक से ज्योति कोली को लिया गया है इसके साथ-साथ सहायिकाओं के पदों पर भुजरऊ से सोनम रजक, भोटिका से सोनम रजक, मसूदा से जयंती जाटव,बरियापुरा से सपना आदिवासी, श्यामपुर से निशा आदिवासी, तिलहऊ से मोहिनी राजा चौहान, हिम्मतपुर खोड़ से रोशनी पारस, बारघाट पूरा से वंदना लोधी, श्रीबरी से राजकुमारी आदिवासी,नादिया नयाखेड़ा से पूनम परिहार, बरबटपुरा से भारती देवी पाल, सालोंरा से हेमा साहू, लोहट्टा से रामकटोरी यादव, पडोरा एक से कलावती, लोटनबारा मिनी से मोनिका कोली,सेमर मिनी से दीपा आदिवासी, दुर्गापुर मिनी से कलावती लोधी, पंगापुर मिनी से मुस्कान सेन,पहाड़पुर मिनी से शिवाराजा चौहान,बमेंरा मिनी से मीना लोधी, हरीनगर मिनी से प्रियंका जाटव,महुआखेड़ा मिनी से रासपति हरिजन, बंधियापूरा मिनी से राखी आदिवासी, बाजना मिनी से भागवती पाल, हीरापुर मिनी से संध्या परिहार, शाजापुर से वैष्वनी भार्गव, मोटापठार मिनी से रजनी आदिवासी, रामनगर मनपुरा मिनी से लक्ष्मी आदिवासी,लखनपुर मिनी से समीक्षा राजपूत, नंदना मिनी से रंजना जाटव, पारे का ताल मिनी से दीक्षा लोधी, फूलपुर डाडा मिनी से दीक्षा लोधी, बनियापुर प्रतिभा बंशल, सिरसा भरतपुर पिंकी लोधी,भरतपुर इमलिया से पिंकी लोधी,शंकरपुरा नाद से सोनम अहिरवार,शेरपुर विजयपुर से रजनी रजक, मिडिल स्कूल जराय से गायत्री अहिरवार, बाचरोन आदिवासी बस्ती से प्रवेश लोधी, स्टापडेम काली पहाड़ी से कंचन जाटव,आदिवासी बस्ती भरतपुर से पिंकी लोधी, शक्तिपुरा से क्रांति जाटव,नांद दो से प्रियंका लोधी,पहाड़पुर से रजनी रजक,फतेहपुर से पल्लवी पाटेल, बेरघाट से सरोज वंदना आदिवासी,शीतलपुर मिनी से रक्षा राय,सुलारपुर मिनी से शिवानी तोमर, सुलारपुर शहरयाना से उपासना गौर,वीरा दो से सरोज वंदना आदिवासी, शंकरपुरा मिनी से रक्षा लोधी, हरीनगर से प्रियंका जाटव, सिद्धपुरा से दुलारी आदिवासी,भगवा दुर्गापुर मिनी से रश्मि पाल, भौँरी का बडेरा से पूनम शर्मा, रखोरा से यशोधरा लोधी, दुर्गापुर से निधि शर्मा,नीमबरी से पुष्पा लोधी, पटसेरा से सविता यादव,बंधियापुरा मलावनी से खुशी गुप्ता तथा बनियानी से स्वार्थी लोधी का आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर चयन किया गया! अनंतिम चयन सूची उपरांत पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं चयन समिति की अध्यक्षता श्रीमती ममता शाक्य ने जानकारी देते बताया कि वर्तमान में 61सहायिकाओं तथा 04 कार्यकर्ताओं का चयन मेरिट के आधार पर चयन समिति के द्वारा परीक्षण कर अनंतिम सूची जारी की गई है,जो ऑनलाइन पोर्टल पर भी देखी जा सकती है,यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है,इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति लेनदेन करता है तो उसकी सूचना मुझ तक दें!
Tags