शिवपुरी में युवक की मां से मंत्री ने कहा- यह अब मेरा बेटा भी:बाढ़ में लोगों की मदद की, सिंधिया ने ट्रैक्टर दिया

Nikk Pandit
0
सिंधिया ने युवक को मिठाई खिलाकर ट्रैक्टर भेंट किया।

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिलवारा गांव के साहसी युवक गिर्राज प्रजापति को केंद्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को नया ट्रैक्टर भेंट किया। बीती रात मुआवजा वितरण कार्यक्रम में सिंधिया ने गिर्राज की मां कृष्णा प्रजापति से भावुक अंदाज में कहा था कि “अब गिर्राज सिर्फ आपका बेटा नहीं, यह मेरा बेटा भी है।"

अगले ही दिन उन्होंने अपनी घोषणा पूरी करते हुए नया ट्रैक्टर सौंप दिया।

29 जुलाई को सिंध नदी में आई बाढ़ से लिलवारा गांव पूरी तरह पानी से घिर गया था। उस दौरान गांव के ही गिर्राज प्रजापति ने साहस दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर रातभर ट्रैक्टर-ट्रॉली से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।

मदद करते-करते उसका ट्रैक्टर पूरी तरह खराब हो गया, जिससे परिवार पर संकट खड़ा हो गया।
सिंधिया ने ट्रैक्टर चलाकर युवक को अपनी गोद में बैठाया।

मां ने सिंधिया से मदद देने कहा था

बीती रात जब सिंधिया लिलवारा गांव मुआवजा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे तो गिर्राज की मां कृष्णा प्रजापति ने मंच से मदद की गुहार लगाई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी गिर्राज के अदम्य साहस और उसके ट्रैक्टर खराब होने की पूरी जानकारी दी।

तभी सिंधिया ने मंच से गिर्राज को बुलाकर सराहना की और उसकी मां से कहा- "आपका बेटा अब मेरा बेटा भी है।" साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सुबह तक गिर्राज को नया ट्रैक्टर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
ट्रैक्टर पर बैठाकर ले गए सिंधिया

आज शुक्रवार को सिंधिया एक बार फिर लिलवारा गांव पहुंचे। यहां पहले से नया ट्रैक्टर तैयार खड़ा था। सिंधिया खुद ट्रैक्टर चलाकर करीब एक किलोमीटर तक सभा स्थल तक आए। इसके बाद उन्होंने गिर्राज को ट्रैक्टर पर बैठाया और उसकी चाबी सौंप दी। इस दृश्य पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और ग्रामीणों ने सिंधिया के इस कदम का स्वागत किया।
गिर्राज की मां कृष्णा प्रजापति ने मंच से आभार जताते हुए कहा कि “बेटे ने गांव को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाई थी, उसका ट्रैक्टर खराब हो गया था। आज सिंधिया जी ने उसे नया ट्रैक्टर देकर हमारी बड़ी चिंता दूर कर दी है।" एक ओर आपदा में गिर्राज का साहस मिसाल बन गया, वहीं दूसरी ओर सिंधिया ने अपने संवेदनशील अंदाज से ग्रामीणों का दिल जीत लिया।

सिंधिया ने ट्रैक्टर पर युवक के साथ बैठकर फोटो शेयर कर एक्स पर लिखा,

" अपनों के लिए हर पल समर्पित आपदा की घड़ी में साहस का जीवंत उदाहरण है मेरे शिवपुरी के लिलवारा गांव का यह मेरा नौजवान बेटा गिर्राज। बाढ़ के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने वाले इस जांबाज बेटे के लिए दुनिया की हर भेंट छोटी है। लेकिन उसके पराक्रम और हुए नुकसान की भरपाई के लिए सम्मानस्वरूप उसे वायदे अनुसार 12 घंटों के भीतर ट्रैक्टर भेंट की। गिर्राज जैसे निस्वार्थ कर्मवीर ही मेरे जनसेवा पथ के प्रेरणास्रोत हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)