घटना 24 अगस्त की मध्यरात्रि की है। मनीष नामदेव (26) अपने दोस्त शिवम लक्षकार के साथ कार में शिवपुरी से पोहरी आ रहा था। खिन्नी पुल के पास गाय आने से उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी। इसी दौरान एक सफेद बोलेरो में सवार विपिन राय, कुलदीप राय, नंदकिशोर शिवहरे और शराब कंपनी का एक मैनेजर वहां पहुंचे।
चारों आरोपियों ने मनीष को गालियां दीं। विरोध करने पर उन्होंने लात-घूसों से हमला कर दिया। मनीष को कनपटी, पीठ और पेट पर चोटें आईं। उसके साथी शिवम ने बीच-बचाव किया। आरोपियों ने जाते समय मनीष को जान से मारने की धमकी भी दी।
मनीष ने घटना की जानकारी शिवम और उसके भाई मोनू को दी। सभी मिलकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक को घेरकर पीटते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों को मनीष पर शराब की तस्करी का शक था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।