ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पंचायत विभाग के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है। फोन पर भी संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
बस ड्राइवर मजबूरी में यात्रियों को लेकर इस मार्ग से गुजर रहे हैं। स्थानीय निवासियों को चिंता है कि समय रहते मरम्मत नहीं होने पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पुलिया की मरम्मत नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।