शिवपुरी में खतौरा-बिजरौनी मार्ग की पुलिया टूटी: एक महीने से मरम्मत का इंतजार; आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में खतौरा-बिजरौनी प्रधानमंत्री सड़क पर स्थित पुलिया की मरम्मत एक महीने से नहीं हुई है। जुलाई में आई तेज बारिश में यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन और बसें गुजरती हैं। क्षतिग्रस्त पुलिया से वाहनों का गुजरना यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पंचायत विभाग के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है। फोन पर भी संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

बस ड्राइवर मजबूरी में यात्रियों को लेकर इस मार्ग से गुजर रहे हैं। स्थानीय निवासियों को चिंता है कि समय रहते मरम्मत नहीं होने पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पुलिया की मरम्मत नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)