बेटियों संग हुए दुर्व्यवहार के बाद खाया था जहर, इलाज के दौरान मौत, 1 आरोपी गिरफ्तार:मारपीट और अपमान से टूटी महिला की हिम्मत

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ने अपनी और बेटियों के साथ हुई मारपीट और अपमान से आहत होकर यह कदम उठाया।

क्या है पूरा मामला

घटना 7 अगस्त 2025 की है। मृतका के पति रामसिंह केवट ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी विमला केवट (40) ने खेत में डालने वाली जहरीली दवा पी ली थी। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी कोलारस ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इन लोगों पर परिजनों ने लगाए आरोप

परिजनों के बयानों और पुलिस जांच से पता चला कि गांव के रघुवीर चंदेल, राजू चंदेल, सोनू चंदेल और मनोज चंदेल आए दिन रंजिश के कारण उन्हें गालियां देते थे। वे अक्सर मारपीट भी करते थे। घटना वाले दिन भी इन चारों ने विमला और उसकी बेटियों के साथ मारपीट की। उन्होंने गंदी-गंदी गालियां भी दीं। इस अपमान से आहत होकर विमला ने जहर पी लिया।

1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

थाना रन्नौद प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 108, 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी रघुवीर चंदेल (55) को गिरफ्तार कर 8 अगस्त को कोर्ट में पेश किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)