अलगी गांव में 10 दिनों से जलभराव की समस्या; कलेक्टर से मांगी मदद,शिवपुरी में नाव से आवाजाही को मजबूर ग्रामीण,

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले की करैरा जनपद की अलगी पंचायत के अंतर्गत आने वाले केवट मोहल्ला के हालात इन दिनों बदतर बने हुए हैं। प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि यहां के ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। गांव में चारों ओर पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और किसी बड़ी दुर्घटना या बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

जहां एक ओर प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर राहत कार्य दिखा रहा है, वहीं अलगी गांव अभी तक राहत से दूर है।

कांग्रेस नेता पहुंचे नाव से, कलेक्टर से की बात

रविवार को कांग्रेस नेता मानसिंह फौजी नाव में सवार होकर अलगी गांव के केवट मोहल्ला पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके से ही कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी और तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग की।

तालाब ओवरफ्लो, मोहल्ला जलमग्न

जानकारी के अनुसार, गांव का तालाब भारी बारिश के चलते ओवरफ्लो हो गया है। लेकिन बेस्ट बियर में झाड़ियां और कचरा फंसे होने के कारण पानी का बहाव बाधित हो गया, जिससे पानी निकलने की बजाय केवट मोहल्ले में भर गया है। परिणामस्वरूप मोहल्ले की गलियां और घर पानी में डूब गए हैं।

कांग्रेस नेता मानसिंह फौजी ने बताया कि पिछले 10 दिनों से ग्रामीणों की स्थिति बेहद खराब है। स्थानीय लोगों ने कई बार पंचायत और प्रशासन को शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासनिक उदासीनता के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं।

मौके से फोन पर बातचीत के दौरान कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने मानसिंह फौजी को आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रशासनिक टीम भेजकर स्थिति का समाधान किया जाएगा और ग्रामीणों को राहत दिलाई जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)