आरोपी मेंवा पिता गज्जा बंजारा को गिरफ्तार किया।
टीआई जितेंद्र मावई ने बताया, एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चल रहा है। 21 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली की एक आदमी स्लेटी रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से ग्राम सतेरिया से सीर बांसखेड़ी की तरफ अवैध शराब ले जा रहा है। पुलिस ने कार रोकी और तलाशी ली।
पुलिस को दो प्लास्टिक केन में 50-50 लीटर कच्ची शराब मिली। आरोपी के पास शराब का वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने सतेरिया गांव के रहनेवाले 30 साल के मेंवा पिता गज्जा बंजारा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।