बेटे के सामने मां को पर कुदाल से किया हमला
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि शनिवार 2 अगस्त को प्रेमचंद्र आदिवासी (18) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद की मां केसरबाई, छोटा भाई संजय और पिता घर घर पर थे। रात करीब 11-12 बजे मां ने रोज शराब पीकर आने को लेकर पिता से सवाल किया। इसी बात से नाराज होकर हरिराम आदिवासी ने गुस्से में आकर लोहे के कुदाल से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया।
केसरबाई खाट पर गिर गईं। आरोपी ने इसके बाद भी दो बार कुदाल से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। यह सब 11 साल के संजय की आंखों के सामने हुआ। वह पूरी रात डर के मारे कुछ नहीं बोल सका। सुबह बड़े भाई प्रेमचंद्र के आने पर उसने पूरी घटना बताई।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेमचंद्र की रिपोर्ट पर मायापुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 165/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) में मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देश पर थाना प्रभारी नीतू सिंह ने एक टीम बनाई।
इस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सिर्फ 24 घंटे में आरोपी हरिराम आदिवासी को पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया लोहे का कुदाल भी बरामद कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया है।