शिवपुरी के कपराना गांव के तालाब में मिला शवः 30 वर्षीय अज्ञात युवक का 2-3 दिन पुराना है शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कपराना के तालाब में रविवार को एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिरसौद थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है। शव करीब दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मौके पर युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने जिले के अन्य थानों में मृतक की तस्वीर भेजकर पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)