पुलिया पार करते समय हुआ हादसा; 12 घंटे बाद SDERF ने बरामद किया शव,शिवपुरी में भरका झरने से लौटते समय युवक बहा, मौत:

Nikk Pandit
0
रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन; सुबह 6 बजे घटनास्थल से कुछ दूर मिला फरदीन खान (22) का शव ।

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार शाम भरका झरने से लौटते समय एक युवक तेज बहाव में बह गया। सोमवार सुबह उसका शव बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार फरदीन खान (22) शिवपुरी के कमलागंज घोसीपुरा का रहने वाला था। रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे वो अपने दोस्तों के साथ भरका झरने से लौट रहा था। डोंगर गांव के पास स्थित पुलिया पर पहुंचने पर वहां तेज बहाव था।

बाइक सहित बह गया युवक

इसके बावजूद फरदीन ने बाइक पुलिया पर उतारी और पार करने की कोशिश की। पानी की रफ्तार और गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण वो बाइक सहित बह गया।

पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया घटना के तुरंत बाद फरदीन के दोस्तों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सतनबाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात 10 बजे तक SDERF टीम ने खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

SDERF ने शव को बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया

सोमवार सुबह करीब 6 बजे SDERF और पुलिस की संयुक्त टीम को युवक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर पानी में मिला। SDERF ने शव को बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)