शिवपुरी में प्रभारी मंत्री तोमर ने किया ध्वजारोहणः परेड की सलामी ली, 12 टुकड़ियों ने किया मार्च पास्ट; छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

इस दौरान उनके साथ कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ मंच पर मौजूद रहे। समारोह स्थल पर सुबह 8:58 बजे मंत्री तोमर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। ठीक 9 बजे ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ। इसके पश्चात मंत्री ने पुलिस वैन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर और एसपी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री का संदेश और हर्ष फायर

परेड के बाद हर्ष फायर और मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। सुबह 9:25 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश लाइव प्रसारण के माध्यम से समारोह स्थल पर सुनाया गया।

14 टुकड़ियों ने किया मार्च पास्ट

परेड ग्राउंड में आयोजित मार्च पास्ट की कमान रक्षित निरीक्षक एवं परेड कमांडिंग ऑफिसर अनिल कवरेती ने संभाली। कुल 14 टुकड़ियों ने अनुशासन और तालमेल के साथ मार्च किया। इसमें पुलिस की महिला एवं पुरुष टुकड़ियां, एसएएफ, होम गार्ड, वन विभाग, सीनियर एवं जूनियर एनसीसी (आर्मी और एयर विंग), स्काउट-गाइड और सौर्य दल की टुकड़ियां शामिल थीं।


मंत्री ने दी विकास कार्यों की जानकारी

मुख्यमंत्री के संदेश के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने संबोधन में शिवपुरी जिले को मिली विकास सौगातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की योजनाएं जिले की तस्वीर बदल रही हैं। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

देखें आयोजन की तस्वीरें

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)