ड्राइवर समीर खान ने बताया कि वह आगरा से आलू लेकर असम जा रहा था। ओवर ब्रिज पर एक कंटेनर खड़ा था, जिसे ओवरटेक करते समय सामने अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे टायर फट गया और ट्रक पलट गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर आदिल को मामूली चोटें आईं।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बीते दो माह में दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है, जबकि कई वाहन गाय को बचाने के दौरान हादसे का शिकार हुए हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। क्षेत्र में गोशालाएं होने के बावजूद आवारा गोवंश को वहां शिफ्ट नहीं किया जाता।
बरसात के मौसम में गाय सूखी जगह की तलाश में हाईवे पर आकर बैठ जाती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। हाल ही में इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार भी गाय को बचाने के फेर में हादसे का शिकार हो चुकी है।
24 घंटे में 4 मवेशियों की मौत
पिछले 24 घंटे में एनएच-46 पर दो गाय और दो भैंसों की मौत हो चुकी है। गुरुवार रात सारदा साल्वेंट के पास दो गायों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वहीं बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा और दीगोद के बीच तीन भैंसों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।