शिवपुरी में गाय को बचाने के चलते हादसा; 2 महीने में 24 से ज्यादा मवेशियों की मौत:असम जा रहा आलू से भरा ट्रक पलटा

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे-46 स्थित देहरदा चौराहे के ओवर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। आगरा से असम जा रहा आलू से भरा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा और पलट गया। ट्रक पलटने से आलू सड़क पर फैल गया।
ड्राइवर समीर खान ने बताया कि वह आगरा से आलू लेकर असम जा रहा था। ओवर ब्रिज पर एक कंटेनर खड़ा था, जिसे ओवरटेक करते समय सामने अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे टायर फट गया और ट्रक पलट गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर आदिल को मामूली चोटें आईं।
हाईवे पर मवेशियों से बढ़ रहे हादसे

कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बीते दो माह में दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है, जबकि कई वाहन गाय को बचाने के दौरान हादसे का शिकार हुए हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। क्षेत्र में गोशालाएं होने के बावजूद आवारा गोवंश को वहां शिफ्ट नहीं किया जाता।

बरसात के मौसम में गाय सूखी जगह की तलाश में हाईवे पर आकर बैठ जाती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। हाल ही में इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार भी गाय को बचाने के फेर में हादसे का शिकार हो चुकी है।


24 घंटे में 4 मवेशियों की मौत

पिछले 24 घंटे में एनएच-46 पर दो गाय और दो भैंसों की मौत हो चुकी है। गुरुवार रात सारदा साल्वेंट के पास दो गायों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वहीं बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा और दीगोद के बीच तीन भैंसों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)