सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर की नरवर तहसील स्थित प्रसिद्ध धूमेश्वर धाम से सोमवार को 151 कांवरियों की भक्ति यात्रा शुरू हुई। यह यात्रा श्री बंसी वाले सेवा मंडल द्वारा आयोजित की गई। इसमें महिला और पुरुष भक्तों ने उत्साह से भाग लिया।
यात्रा शुरू करने से पहले सभी कांवरियों ने धूमेश्वर आश्रम पर संत महाराज जी और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र रामू भैया के सान्निध्य में विधि-विधान से जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने गंगाजल भरा और सभी कांवरियों को फूल बरसाकर आशीर्वाद दिया गया।
घाट छतरी और डाबर अली के बीच स्थित
यह कांवड़ यात्रा खिरिया घाट स्थित सिद्ध बाबा के स्थान तक जाएगी। वहां मंगलवार को सभी 151 कांवरिए गंगाजल से अभिषेक करेंगे। यह घाट छतरी और डाबर अली के बीच स्थित है।
"बोल बम" के जयकारों के साथ शुरू की यात्रा बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था नहीं डगमगाई। "बोल बम" के जयकारों के साथ कांवरिए धूमेश्वर धाम से यात्रा शुरू कर बड़गोर का पुल, सुनारी, दिहला, फतेहपुर होते हुए खारिचा पहुंचेंगे। वहां सिद्ध बाबा के स्थान पर रात्रि विश्राम करेंगे। यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह फल-फ्रूट वितरित कर कांवरियों का स्वागत किया।
यात्रा की कुल लंबाई 45 किलोमीटर
कांवड़ियों ने सोमवार को करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय की। मंगलवार को वे 20 किलोमीटर का सफर कर खिरिया घाट पहुंचेंगे। कुल यात्रा की लंबाई 45 किलोमीटर है।
कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन में श्री बंसी वाले सेवा मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंडल के अध्यक्ष केपी भैया और उनकी टीम ने पूरी यात्रा की व्यवस्थाएं संभालीं। मंडल के सभी सदस्य धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं और जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।