गर्भवती महिला समेत 16 यात्री घायल, सेकंड ड्राइवर चला रहा था बस:उज्जैन से दिल्ली जा रही स्लीपर बस पुलिया से टकराई

Nikk Pandit
0
पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही और बस की गति नियंत्रण में न होना दुर्घटना का कारण प्रतीत हो रहा है।

सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी में गुरुवार तड़के सुबह 4:10 बजे शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में एनएच-46 पर कृष्णा ढाबा के पास एक स्लीपर कोच बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। बस हाईवे पर बने पोल और पुलिया से टकरा गई, जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गर्भवती महिला समेत 16 यात्री घायल हुए, जबकि बस का सेकेंड ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बस (UP75CT5446) उज्जैन से दिल्ली जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। वहीं, ड्राइवर सीट पर फंसे सेकेंड ड्राइवर को क्रेन की मदद से निकाला गया।

रफ्तार धीमी थी लेकिन बस बार-बार नियंत्रण खो रही थी- यात्री।

सेकेंड ड्राइवर चला रहा था बस

यात्री रणजीत सिंह (हाथरस, यूपी) ने बताया कि सुबह 3:45 बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बस मेन ड्राइवर सो रहा था और बस चला रहा था सेकेंड ड्राइवर दिनेश। रफ्तार धीमी थी लेकिन बस बार-बार नियंत्रण खो रही थी और कई बार सड़क से नीचे भी उतर गई। रणजीत ने मेन ड्राइवर को जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जागा। कुछ देर बाद 4:10 बजे बस पोल और पुलिया से टकराकर रुक गई।

हादसे में एक गर्भवती महिला भी घायल हुई है।

ये यात्री हुए घायल

हादसे में सेकेंड ड्राइवर दिनेश गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं गर्भवती महिला आरती तोमर, ब्रजभूषण, मनोरमा, मुन्नालाल समेत अन्य यात्रियों को चोटें आईं। कई यात्रियों के हड्डी टूटने (फ्रैक्चर) की भी जानकारी सामने आई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में जारी है।

देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही और बस की गति नियंत्रण में न होना दुर्घटना का कारण प्रतीत हो रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)