जब घर के गेट खुलवाकर घर के अंदर पहुंचकर कमरों की तलाशी ली गयी तो अंदर बाले कमरे में गत्ते के कार्टूनो में 11 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब की जिनमें प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल मात्रा 99 लीटर कीमती 55000/-रु. एवं गत्ते की तीन पेटी जिसमें बोल्ट कंपनी की 72 कैन कुल मात्रा 36 लीटर कीमती 10800 रु. कुल कीमती 65800 रु. के रखी मिली। आरोपी नन्दराम लोधी का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होने से उक्त शराब को मौके पर जप्त किया बाद थाना भौंती पर अपराध क्रमांक 276/25 घारा 34(2) म.प्र. आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।
(इनकी रही सराहनीय भूमिका)थाना प्रभारी भौती निरी० श्री मनोज सिंह राजपूत, प्र.आर. अभयराज सिंह, आर. 358 दुर्गा विजय, आर. रामप्रसाद, आर. बृजेश राणा, आर0 पीकेश राहुल, सैनिक हरिकिशन, सैनिक सोवरन सिंहसहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज