शिवपुरी साइबर सेल ने युवक को वापस दिलाई पूरी राशि, बैंक की मदद से वापस आए रुपए:क्रेडिट कार्ड से 2 लाख की साइबर ठगी

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी में करैरा निवासी हरविलास जाटव के साथ हुए साइबर फ्रॉड मामले में ने फरियादी को पूरी राशि वापस दिला दी है। पुलिस और बैंक की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पीड़ित के आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख 12 हजार 630 रुपए की ठगी कर ली थी। रकम वापस मिलने पर युवक ने साइबर पुलिस का शुक्रिया किया।


क्या है पूरा मामला

घटना 12 जून 2025 की है। पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने किसी लिंक पर क्लिक के माध्यम से 2 लाख 12 हजार 630 रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में की। जिसके बाद एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जाट की टीम ने जांच शुरू की।

बैंक की मदद से वापस मिले पैसे

टीम ने बैंक से संपर्क कर क्रेडिट कार्ड का पूरा ब्योरा जुटाया और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए राशि वापस कराई। हालांकि घटना को अंजाम देने वाले ठग अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। पुलिस उनकी भी तलााश कर रही है। राशि मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर साइबर टीम का आभार व्यक्त किया।

सायबर सेल की सलाहः

अनजान लिंक या APK फाइल डाउनलोड न करें।

AEPS फ्रॉड से बचने के लिए My Aadhaar App से बायोमेट्रिक लॉक करें।

फर्जी लोन ऐप न डाउनलोड करें।

कॉल, SMS या ईमेल पर अपनी निजी जानकारी या OTP साझा न करें।

अनजान वेबसाइट पर लॉगिन न करें।

साइबर क्राइम की शिकायत के लिए 704912706 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)