सहायक ग्रेड-3 एवं वृत सिरसौद के नायब तहसीलदार के रीडर अवनेश जाटव ने बताया कि गुरुवार दोपहर वह तहसील कार्यालय के अपने कक्ष में बैठे थे। इसी दौरान करैरा तहसील के सामने रहने वाले जय अम्बे वाटिका संचालक मायाराम साहू पुत्र ओमकार साहू आए और किसी जमीन की नकल तत्काल देने की बात कही, जिसे वह लोकसेवा तक जावक करवाना चाहते थे। यह काम पास के कमरे में स्थित जावक शाखा में होता है, जहां उस समय बाबू बद्री प्रसाद खाना खाने गए थे।
लंच था इसलिए शाखा में कोई नहीं था
लंच टाइम होने के कारण जावक शाखा में कोई नहीं था, जिस पर मैंने मायाराम साहू को इंतजार करने के लिए कहा। इस पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर वे भड़क गए और मारपीट करते हुए मेरे कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद टेबल पर रखे जरूरी शासकीय दस्तावेजों को भी फाड़ डाला।
शोर सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मुझे बचाया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। इस मामले में करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस टीम को तस्दीक के लिए भेजा गया है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।