ग्रामीणों ने लगाया आरोप, पीएम आवास के लिए 20 हजार मांगे, SDM तक पहुंची शिकायत:सरपंच-सचिव बिना रिश्वत के ग्रामीणों का काम नहीं करते

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। दरअसल साखनौर ग्राम पंचायत के पिपरौदा बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

ग्राम पंचायत की सरपंच उषा देवी के पति संतोष लोधी और सहायक सचिव रामप्रताप लोधी आपस में चचेरे भाई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों मिलकर पंचायत के कामों में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। बिना पैसे दिए ग्रामीणों के काम नहीं होते।

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के लगे आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अनियमितता की जा रही है। कुटीर स्वीकृत कराने के लिए 10 से 20 हजार रुपए तक की रिश्वत मांगी जाती है। जिन गरीब परिवारों के पास पक्के मकान नहीं हैं, उन्हें भी योजना से वंचित रखा जा रहा है।

सरपंच सचिव अपने लोगों को दिला रहे योजनाओं का फायदा

आरोप है कि सरपंच और सचिव अपने रिश्तेदारों और करीबियों को ही योजना का लाभ दिला रहे हैं। कई पात्र लोगों से 20 हजार रुपए मांगे गए। जिन्होंने पैसे नहीं दिए, उनकी कुटी रद्द कर दी गईं और पैसे लेकर दूसरों को दे दी गईं। ग्रामीणों ने एसडीएम से पूरे मामले की जांच करने और सहायक सचिव को तुरंत हटाने की मांग की है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)