सिंधिया के दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार होगा
सिंधिया 21 अगस्त की शाम ग्वालियर से रवाना होकर शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड के ग्राम लिलवाड़ा पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे। रात में वे शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में रुकेंगे। 22 अगस्त को वे संगेश्वर, लगदा, लालपुर और बांसखेड़ी गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
गुना और अशोकनगर का भी दौरा
23 और 24 अगस्त को सिंधिया गुना और अशोकनगर जिलों के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। इनमें चंदेरी क्षेत्र के अखाईघाट, साजापुर, पोरू खेड़ी, अमरोड़ खेड़ी, अशोकनगर जिले के बारखेड़ा जमाल, गोरा बहादुरपुर और मुंगावली क्षेत्र के अन्य गांव शामिल हैं। 24 अगस्त को प्रवास के अंतिम दिन वे गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के तुमादा, बाँधा और फतेहगढ़ गांवों में बाढ़ पीड़ितों से संवाद करेंगे।
हर किसान की समस्या का समाधान जरूरी: सिंधिया सिंधिया ने कहा है कि उनका उद्देश्य केवल नुकसान का आकलन करना नहीं है, बल्कि हर किसान, हर परिवार और हर बच्चे की चिंता को सुनना और उसे दूर करने का प्रयास करना है। हाल ही में सिंधिया प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भी इन क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।