शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मोहनी डैम में एक अज्ञात युवती के छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना मंगलवार दोपहर हुई, लेकिन इसकी जानकारी बुधवार को सामने आई।
सूचना के बाद पुलिस और डैम प्रबंधन हरकत में आए और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर दिनभर सर्चिग की गई, लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका। हादसे ने डैम प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
युवक बोला- मुंह पर कपड़ा बांधे लड़की कूदते देखी डैम के पास रहने वाले बंटी कुशवाह ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने साथी के साथ मछली लेने के लिए डैम से होकर गुजर रहा था। तभी डैम के 23 नंबर गेट के ऊपर से एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जिससे उसका चेहरा दिखाई नहीं दिया।
बंटी ने रस्सी डालकर उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह गहरे पानी में डूब गई।
डैम प्रबंधन की लापरवाही उजागर
बंटी का कहना है कि उसके पास मोबाइल नहीं था और मौके पर कोई डैम कर्मचारी भी मौजूद नहीं था, जिसे सूचना दी जा सके। मोहनी डैम में 25 गेट हैं और इस समय डैम लबालब भरा हुआ है। इसके बावजूद सुरक्षा के लिए किसी भी सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं की गई।
जब डैम के एसडीओ रविन्द्र शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि
" बुधवार को सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर डैम में सर्चिग कराई गई,
लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है और न ही थाने में किसी भी युवती की गुमशुदगी दर्ज है।