कोलारस के 22 परिवारों को दी 2.91 लाख की आर्थिक सहायता:शिवपुरी में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा सिख समाज

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में बाढ़ से कोलारस क्षेत्र के कई परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस मुश्किल समय में सिख समाज ने आगे आकर 22 बाढ़ पीड़ित परिवारों को कुल 2 लाख 91 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। सिख समाज ने प्रभावित परिवारों की पहचान कर भड़ौता के 16, टामकी के 5 और साखनौर के 1 परिवार को 11-11 हजार रुपये दिए। इस सहायता में शिवपुरी के साथ-साथ ग्वालियर और अशोकनगर के सिख समाज के लोग भी शामिल रहे।


मदद करने वालों में पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह गिल, हरपाल सिंह ढींडसा, बिन्दर सिंह ढींडसा, बयान्त सिंह, निर्मल सिंह भदरौली, अमरीक सिंह ढींडसा सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे। ये सभी लोग पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और सहायता राशि सौंपी ।

मदद से मिलेगा सहारा

सिख समाज के सदस्यों ने बताया कि वे और भी चंदा एकत्र कर रहे हैं। इसे जरूरत के अनुसार आगे भी बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समय सजातीय लोगों के साथ खड़े होने का है। कई परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो गई है। ऐसे में थोड़ी सी मदद भी उनके लिए बड़ा सहारा साबित हो सकती है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)