युवकों ने बातों में उलझाकर बदला कार्ड, फिर 22 हजार 900 रुपए निकाले:एटीएम पर रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधडी

Nikk Pandit
0
         एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले पैसे

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में वाणिज्य कर विभाग से रिटायर्ड मांगीलाल ओझा के साथ एटीएम बदलकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने SP ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

बातों में उलझाकर एटीएम बदला

महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी मांगीलाल ओझा ने बताया कि 4 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे वह गुरुद्वारा चौराहा स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने गए थे। उस समय एटीएम के अंदर उनके पीछे दो अज्ञात युवक खड़े थे। जब उन्होंने एटीएम कार्ड मशीन में डाला, तभी दोनों युवकों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया।

खाते से निकाले 22 हजार 900 रुपए

घर पहुंचने पर जब उन्होंने एटीएम कार्ड देखा तो पता चला कि उनका कार्ड बदल दिया गया है। वह तुरंत गुरुद्वारा चौराहा स्थित एसबीआई शाखा पहुंचे। लेकिन बैंक में उनके एटीएम को ब्लॉक करने में देरी हुई। इस बीच उनके खाते से 22 हजार 900 रुपए निकाल लिए गए। इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर आए मैसेज से मिली।

बैंक ने नहीं किया एटीएम ब्लॉक

मांगीलाल का आरोप है कि उन्होंने इस धोखाधड़ी की शिकायत बैंक और पुलिस दोनों में दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि अगर समय पर बैंक में एटीएम ब्लॉक कर दिया जाता तो यह धोखाधड़ी रुक सकती थी। पैसे झांसी तिराहा क्षेत्र के एटीएम से निकाले गए थे। इसी कारण वह अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)