सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के गोंदरी गांव में मंगलवार को 21 साल का एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक के टावर पर चढ़ने की खबर फैलते ही गांववालों की भीड़ जमा हो गई। विधायक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने 2 घंटे बाद युवक को नीचे उतारा।
शादी के लिए नहीं माने घरवाले
अल्ताफ खान समाज की एक युवती से प्यार करता है, उससे शादी करना चाहता है। परिवारवाले राजी नहीं हैं। इस बात से नाराज होकर अल्ताफ मंगलवार दोपहर घर से निकला और टावर पर चढ़ गया। वह मोबाइल से परिजनों से फोन पर बात भी करता रहा। परिजनों ने भी उसे समझाया की, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा।
विधायक के समझाने पर भी नहीं माना युवक
गांव से गुजर रहे विधायक कैलाश कुशवाह भी ग्रामीणों की सूचना पर युवक को समझाने पहुंचे, लेकिन युवक पर उनकी बात का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद बैराड़ पुलिस ने मोर्चा संभाला। दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा और थाने ले गई।