लोग बोले- लाइट नहीं होने से पानी तक नहीं मिल रहा, विधायक के आश्वासन पर सड़क से उठे,5 दिन से बिजली गुल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के नारही गांव में मंगलवार को बिजली नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने तहसील परिसर के सामने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान महिलाएं भी शामिल रहीं। उनका आरोप था कि, 5 दिनों से बिजली नहीं होने से काफी समस्याओं का सामना करने पड़ रहा है। विधायक के आश्वासन के बाद गांववाले जाम खोलने को तैयार हुए।

बिजली नहीं होने से रातभर जागने को मजबूर

ग्रामीणों का कहना था कि, बारिश के मौसम में लगातार गांव में बिजली बंद रहती है। पिछले 5 दिनों से गांव में बिजली नहीं आई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों को समस्या बताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली सप्लाई बाधित होने से पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है। मच्छरों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि रातभर सो नहीं पाते हैं।
विधायक और पुलिस ने दी समझाइश

जाम की सूचना मिलते ही मौके पर करैरा पुलिस और करैरा विधायक रमेश खटीक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया। गांववालों के बीच कंपनी के अधिकारियों से बात की गई। लोगों ने बताया कि गांव के कई खंभे टूट चुके हैं, ऐसे में आए दिन सप्लाई बंद हो जाती है। पिछले 5 दिनों से यही स्थिति बनी हुई है। शिकायत के बाद भी कंपनी के कर्मचारी हमारी सुनने को तैयार नहीं हैं। गांव में जल्द बिजली सप्लाई का आश्वासन मिलते ही ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)