58 पुलिसकर्मी, 3 मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट, और भिंड-मुरैना से अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।
ग्वालियर संभागायुक्त मनोज खत्री और पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, शिवपुरी में भर्ती स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर संजय शर्मा, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़, सेना भर्ती निदेशक कर्नल पंकज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने टेंट, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, हेल्प डेस्क, पेयजल, शौचालय, फायर ब्रिगेड, प्रकाश व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा हर अभ्यर्थी को पारदर्शी व्यवस्था के साथ सहज वातावरण मिले। हेल्प काउंटर पर निःशुल्क सशुल्क सेवाओं की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो।
3 से 14 अगस्त तक परशुराम तिराहा से दो बत्ती तक आमजन के लिए मार्ग बंद रहेगा।
धर्मवीर घाटी और करौंदी संपवेल की ओर से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
अभ्यर्थियों की पार्किंग साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगी।
सिटी प्लाजा से प्रवेश (गेट नंबर 2) निर्धारित किया गया है।
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।
हर चौराहे पर मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट की तैनाती की गई है।
पूरी भर्ती प्रक्रिया सीसीटीवी निगरानी में होगी।
भर्ती रैली में कुल 10,114 अभ्यर्थी भाग लेंगे। 3 अगस्त की रात से 15 अगस्त की सुबह तक चलेगी भर्ती। दो प्रवेश द्वार और एक निकासी द्वार रहेगा। भर्ती से बाहर हुए अभ्यर्थियों की वापसी की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जाएगी।
ब्रिगेडियर संजय शर्मा और कर्नल पंकज कुमार ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा, यह रैली निश्चित ही पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से सफल होगी।
एसपी अमन राठौड़ ने स्पष्ट किया कि यह भर्ती ओपन नहीं है। इसमें केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पूर्व में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। और फिजिकल टेस्ट हेतु एडमिट कार्ड जारी हुआ है।
उन्होंने युवाओं से अपील की है कि जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, वे भर्ती स्थल पर न पहुंचें, क्योंकि उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।