शिवपुरी में 40 ठेला वालों को हटाने पर विरोधः दुकानदार बोले- कार्रवाई में भेदभाव; कोर्ट रोड होगी वन-वे करने की तैयारी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को हुई बैठक में अतिक्रमण हटाने, सड़कों के चौड़ीकरण और कोर्ट रोड को वन-वे बनाने जैसे अहम फैसले लिए गए। फैसलों के बाद प्रशासन ने एक्शन शुरू करते हुए रोटरी चौराहा से 40 से ज्यादा हाथ ठेले और गुमठियां हटवा दीं।

ठेले-स्टॉल वालों को चौराहे से 100 फीट अंदर शिफ्ट किया

बैठक के फैसलों के बाद प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए बुधवार को नगर पालिका, यातायात पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रोटरी चौराहा पर कार्यवाही की।

इस दौरान करीब 30 से 40 हाथ ठेले और गुमठियां हटाई गईं। टीम प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि ठेले-स्टॉल वालों को चौराहे से 100 फीट अंदर शिफ्ट किया गया है और रोटरी चौराहा चाय वाले के पास की पार्किंग को भी व्यवस्थित किया गया है।

संचालकों ने किया विरोध


हालांकि, प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध भी सामने आया। रोटरी चौराहा पर हाथ ठेला और गुमटी लगाकर रोजगार करने वाले लोगों का कहना है कि कार्यवाही के चलते वे बेरोजगार हो गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की कार्यवाही दोहरी रही, कुछ लोगों को हटाया गया तो कुछ को छोड़ दिया गया। विरोध कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि कार्यवाही से पहले प्रशासन की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई थी।
कोर्ट रोड वन-वे की तैयारी में प्रशासन

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि कोर्ट रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। इसे काबू में करने के लिए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बैठक में निर्देश दिए हैं। इसके तहत जल्द ही कोर्ट रोड को वन-वे किया जाएगा।

नगर पालिका और यातायात पुलिस पहले ठंडी सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगे, उसके बाद एक-दो दिन में कोर्ट रोड को वन-वे कर दिया जाएगा। नए प्रावधान के अनुसार माधव चौक से कोर्ट रोड अस्पताल चौराहा जाने वाले वाहनों को ठंडी सड़क से होकर जाना होगा, जबकि अस्पताल चौराहा से आने वाले वाहन सीधे माधव चौक की ओर जा सकेंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)