अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार की कार पलटी
पहली घटना तेंदुआ थाना क्षेत्र के खरई गांव के पास की है। जहां एनएच-27 पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मंदसौर जिले के गणेशपुरा निवासी रतन लाल के परिवार की 75 वर्षीय बहन गजौड़ी बाई की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परिवार प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था।
कार में आठ लोग सवार थे, जिनमें बच्चों समेत सभी को मामूली चोट आई। ड्राइवर मनोहर गुर्जर ने बताया कि अचानक कार का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से कई फीट नीचे पलट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खूबत घाटी पर पलटी कार, छह घायल
दूसरी घटना सतनवाड़ा थाना क्षेत्र की एनएच-46 खूबत घाटी पर हुई। यहां ग्वालियर के लोहिया बाजार निवासी पदम सिंह अपने परिवार के साथ शिवपुरी के बकरे हनुमान मंदिर दर्शन करने आ रहे थे। तभी घाटी के मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। कार में सवार छह लोग घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया !