दो बाइकों की टक्कर; एक की मौत, 5 घायलः शिवपुरी में रॉन्ग साइड से आने पर आमने सामने से भिड़ंत, दोनों मोटरसाइकिल पर 3-3 लोग थे सवार

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

मृतक की पहचान रामकिशन आदिवासी (39 वर्ष), निवासी सुरवाया के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों में सुरवाया निवासी सनी आदिवासी, संध्या आदिवासी और रबीना आदिवासी के साथ बामौरकला निवासी सुजान जाटव और प्रदीप जाटव शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार से आ रही थीं। एक बाइक गलत दिशा से आने के कारण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

सुरवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)