मृतक की पहचान रामकिशन आदिवासी (39 वर्ष), निवासी सुरवाया के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों में सुरवाया निवासी सनी आदिवासी, संध्या आदिवासी और रबीना आदिवासी के साथ बामौरकला निवासी सुजान जाटव और प्रदीप जाटव शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार से आ रही थीं। एक बाइक गलत दिशा से आने के कारण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सुरवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।