बिना रजिस्ट्रेशन गोशालाओं को मिलेगी मान्यताः दो महीनों में 50 से ज्यादा गोवंश की मौत; लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस में सड़क दुर्घटनाओं में गोवंश की बढ़ती मौतों को देखते हुए सोमवार को एसडीएम कार्यालय में विशेष बैठक हुई। बैठक में विधायक महेंद्र यादव, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अधिकारी और गोशाला संचालक शामिल हुए।
पिछले दो माह में बारिश के दौरान सड़कों पर बैठने से 50 से अधिक गोवंश की मौत हो चुकी है। इन दुर्घटनाओं में कई वाहन और राहगीर भी प्रभावित हुए हैं।

विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में कई गोशालाएं बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही हैं। इस कारण उन्हें सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है और कुछ गोशालाएं बंद हो गई हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से गोवंश की सुरक्षा में सहयोग की अपील की।
एसडीएम ने बताया कि

“ कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने 23 अगस्त को आदेश जारी किए हैं। लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। बैठक में गौशालाओं की क्षमता की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी गौशाला संचालक गौवंश को रखने से मना नहीं करेगा। क्षमता से अधिक होने पर तुरंत सूचना दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर अस्थायी बाड़ा बनाकर भोजन-पानी की व्यवस्था की जाएगी। "

बैठक में यह भी तय हुआ कि बिना रजिस्ट्रेशन वाली बंद गौशालाओं का जल्द रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, ताकि वे फिर से शुरू हो सकें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)