नीलघर चौराहा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। इसमें गोविन्द नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कालोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला और कटरा मोहल्ला शामिल हैं।
वहीं 33 केवी चन्दौरिया फीडर के बंद होने से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 केवी उपकेन्द्र चंदौरिया और रमतला से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लें और असुविधा के लिए क्षमा करें।