नीलघर और चन्दौरिया क्षेत्र में होगा मेंटेनेंस; इन जगहों पर बंद रहेगी सप्लाई:शिवपुरी में आज 5 घंटे बिजली कटौती

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में आवश्यक रखरखाव कार्यों के कारण सोमवार को कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। 11 केवी नीलघर चौराहा और 33 केवी चन्दौरिया फीडर पर मरम्मत का काम होगा।

नीलघर चौराहा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। इसमें गोविन्द नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कालोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला और कटरा मोहल्ला शामिल हैं।

वहीं 33 केवी चन्दौरिया फीडर के बंद होने से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 केवी उपकेन्द्र चंदौरिया और रमतला से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लें और असुविधा के लिए क्षमा करें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)