नेशनल हाईवे-46 पर हादसा, ड्राइवर सुरक्षित; प्याज की बोरियां सड़क पर बिखरीं, लगा ट्रैफिक जाम:शिवपुरी में राहगीर को बचाने में पलटा ट्रक

Nikk Pandit
0
मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई; पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-46 पर बुधवार सुबह ब्यावरा से गोरखपुर जा रहा प्याज से भरा ट्रक पलट गया।

ट्रक चालक नाहर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे एक व्यक्ति अचानक सड़क पर आ गया। उन्होंने व्यक्ति को बचाने के लिए स्टीयरिंग मोड़ी। इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गया। हादसे में चालक सुरक्षित रहे। ट्रक में लदी प्याज की बोरियां सड़क पर बिखर गईं।

हाईवे पर लगा ट्रैफिक जाम

हादसे के बाद हाईवे की एक पट्टी पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। प्याज की बोरियों को सड़क किनारे हटवाया। इसके बाद यातायात को सामान्य किया गया।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)