कई बार पलटी खाई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार में कार अचानक असंतुलित हो गई और सड़क से नीचे उतरते हुए कई बार पलटी खा गई। हादसे में वीर बहादुर सिंह, मोहित वर्मा, शिव प्रकाश त्रिपाठी, राजेश कुमार मिश्रा और श्याम कृपाल सिंह घायल हो गए।
राहगीरों ने की मदद
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की और सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। पहले उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।