अतुल जैन पिछोर। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में थाना भौंती पुलिस को अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई अभियान के क्रम में बुधवार को थाना भौंती पुलिस ने मुखविर सूचना पर ग्राम सलैया में आरोपी रामकिशन लोधी के घर में दबिश दी गयी तथा घर के गेट खुलवाकर घर के अंदर पहुंचकर कमरों की तलाशी ली तो एक कमरे में गत्ते के कार्टूनो में 07 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब की जिनमें प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल मात्रा 63 लीटर कीमती 35000/-रु. एवं गत्ते की एक पेटी जिसमें बोल्ट कंपनी की 24 कैन कुल मात्रा 12 लीटर कीमती 3600 रु. कुल कीमती 38600/- रुपये के रखी मिली उक्त शराब के सबंध में रामकिशन पुत्र दयाराम लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम सलैया थाना भौती से उक्त शराब के संबंध में लायसेंस चाहा तो कोई लायसेंस होना न होना बताया। आरोपी रामकिशन लोधी का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होने से उक्त शराब को मौके पर जप्त किया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया। बाद थाना भौंती पर अपराध क्रमांक 275/25 धारा 34(2) म.प्र. आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।
(इनकी रही सराहनीय भूमिका -)
थाना प्रभारी भौती निरी० मनोज सिंह राजपूत, प्र०आर० प्रहलाद यादव, प्र0आर0 अशोक तिवारी, प्र0आर0 हिमाचल रावत, आर0 दुर्गा विजय, आर0 आलोक जैन, आर0 दीपेन्द्र गुर्जर, म0आर0 अनीता शर्मा, आर0 पीकेश राहुल