सागर शर्मा शिवपुरी खबर शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र के एनएच-46 फोरलेन हाईवे पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। बांसखेड़ा गांव के पास सड़क किनारे बैठी 15 गायों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। इस दुर्घटना में 13 गायों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज गौ सेवा समिति बदरवास द्वारा कराया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मौके पर पहुंचे गौसेवक
सूचना मिलते ही बदरवास के गौसेवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस तरह से ट्रक ने टक्कर मारी, उससे गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गौसेवकों में गहरा आक्रोश है।
हादसों में अब तक तीन दर्जन गायों की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में कोलारस विधानसभा क्षेत्र में पहले भी सड़क हादसों में दो दर्जन से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। गुरुवार रात की इस घटना को मिलाकर मृत गौवंश का आंकड़ा तीन दर्जन से ऊपर पहुंच चुका है। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च कर पंचायत स्तर पर गौशालाएं बनी हैं, लेकिन सड़क किनारे बेसहारा घूमते गौवंश लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
दो दिन पहले ही दी गई थी चेतावनी
गौरतलब है कि दो दिन पहले कोलारस में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इसमें गौवंश की सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई थी। संगठनों ने 7 दिन का अल्टीमेटम भी दिया था कि हालात नहीं सुधरे तो धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम किया जाएगा।