यह टीम रात 8 से सुबह 4 बजे तक फील्ड में सक्रिय रहेगी। टीम का मुख्य कार्य शहर के पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में कटे हुए कनेक्शनों की जांच करना होगा। अगर कोई कटा हुआ कनेक्शन फिर से जुड़ा पाया जाता है, तो तत्काल उसका फोटो लेकर संबंधित उपभोक्ता को समझाइश दी जाएगी।
कंपनी के अनुसार कई उपभोक्ता जिनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, वे रात के समय चोरी-छिपे फिर से कनेक्शन जोड़ लेते हैं। इसके अलावा हुकिंग के जरिए भी बिजली चोरी की जा रही थी। इस पहल से बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा और राजस्व नुकसान भी रुकेगा।
रात्रिकालीन चेकिंग टीम में योगेन्द्र शर्मा (सुरक्षा सैनिक), जीतु जाट (सुरक्षा सैनिक), चंद्रशेखर उदैनिया (लाइन हेल्पर-संविदा) और हरीशंकर यादव (लाइन हेल्पर-आउटसोर्स) शामिल हैं।
टीम को निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग के दौरान अवैध रूप से जुड़े कनेक्शनों का फोटो लें। साथ ही उपभोक्ताओं को कड़ा संदेश दें कि वे दोबारा ऐसा न करें। अवैध हुकिंग करने वालों को भी चेतावनी दी जाएगी।