जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पटपरा तिराहा बामौरकलां के पास एक व्यक्ति 2 नीले केनों में कच्ची शराब बेचने के इरादे से खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो नहर किनारे रखी गुमटी के सामने एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 2 केनों में भरी करीब 40-40 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की। कुल 80 लीटर कच्ची शराब की कीमत करीब 8 हजार रुपये बताई गई है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सोनू कंजर पुत्र रामवरण कंजर (38) निवासी शांति नगर कंजर डेरा बामौरकलां बताया। आरोपी के खिलाफ थाना बामौरकलां में अपराध क्रमांक 95/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय खनियाधाना के समक्ष पेश किया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह थाना प्रभारी बामौरकलां, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पांडेय, आरक्षक राजकुमार सिंह गुर्जर एवं आरक्षक पंकज साहू की सराहनीय भूमिका रही।