जानकारी के अनुसार ग्राम सुनाज के राजस्व अभिलेखों में गंभीर अनियमितताएं और हेराफेरी पाए जाने पर नायब तहसीलदार रन्नौद ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। इस पर थाना रन्नौद में अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(5), 61(2) बीएनएस के तहत पटवारी रामप्रकाश अहिरवार सहित लखनसिंह यादव, हरदोबाई, पुष्पेंद्र यादव, सोनू यादव और बृशकुमारी निवासी ग्राम सुनाज के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था !
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना रन्नौद पुलिस ने आरोपी पटवारी रामप्रकाश अहिरवार पुत्र धनीराम अहिरवार उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम बाचरोन थाना पिछोर को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रन्नौद उपनिरीक्षक अरविंद सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक जगेश सिंह सिकरवार, आरक्षक अवधेश शर्मा एवं आरक्षक गोरेसिंह जादौन की सराहनीय भूमिका रही।