जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को फरियादी दीपक धाकड़ पुत्र काशीराम धाकड़ निवासी ग्राम मालवर्वे थाना पोहरी ने अपने मामा कुबेर धाकड़ के साथ बैराड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि ग्राम जरियाकलां निवासी उसके मामा नंदन धाकड़ के साथ आरोपियों शिब्बू उर्फ शिवदयाल रावत, गजानंद रावत, केशव रावत, जयप्रकाश रावत, सीता रावत, रघुवीर रावत का बड़ा लड़का और रामेश्वर रावत ने मिलकर गाली-गलौज और मारपीट की तथा उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। इससे नंदन धाकड़ की मौत हो गई।
रिपोर्ट पर थाना बैराड़ पुलिस ने अपराध क्रमांक 287/2025 धारा 103(1), 191(3), 123, 296, 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड़ ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना के महज 4 घंटे के भीतर आरोपी शिब्बू उर्फ शिवदयाल रावत (38), रामेश्वर रावत (58), गजानंद रावत (24) और जयप्रकाश रावत (26), सभी निवासी ग्राम जरियाकलां थाना बैराड़ को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, सहायक उपनिरीक्षक हरिओम पांडे, प्रधान आरक्षक इकबाल अहमद, आरक्षक ज्ञान सिंह रावत, मनोज धाकड़, धर्मपाल धाकड़ और लोकेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।