शिवपुरी में चेहल्लुम के ताजिए निकले शांतिपूर्ण माहौल में, पुलिस की मुस्तैदी से सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में चेहल्लुम का पर्व मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हुआ। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते जिलेभर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहा।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल ने बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी रखी। 18 अगस्त की रात को विभिन्न स्थानों से ताजिए उठे और पुलिस सुरक्षा में शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे। इसके बाद 19 अगस्त को करबला में उनका विसर्जन किया गया।

त्योहार के दौरान पुलिस बल ने लगातार ड्यूटी कर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखी। रात्रि में स्वयं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और सतत मॉनिटरिंग की।
चेहल्लुम के अवसर पर संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा। सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी गई, जिससे कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और पूरा आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)