पुलिस के अनुसार बताया गया कि घटना सुबह 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक मानसिक रूप से काफी तनाव में था। कुएं के पास से उसके जूते बरामद हुए हैं, जिससे आत्महत्या की पुष्टि होती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है।
गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि बीमारी से परेशान होकर ही मृतक ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।