पर्यटन स्थल देवखो पर महिलाओं से छेड़छाड़ पर सैलानियों में मारपीट:इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ वीडियो, थाने पर नहीं हुई शिकायत

Nikk Pandit
0
            फोटो-आपस में मारपीट करते लोग 

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले की खोड़ चौकी अंतर्गत ग्राम चंदावनी में स्थित देवखो नामक धार्मिक पर्यटन स्थल पर कुछ सैलानियों में आपस में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा कुछ युवकों द्वारा वहां घूमने पहुंची महिलाओं से छेड़छाड़ व फब्तियां कसने के कारण हुआ। दोनों पक्षों में जमकर लाठियां व लात घूसे चले। दोनों ही पक्षों में से किसी ने पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। मारपीट का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार देवखो पर बाहर से कुछ सैलानी घूमने के लिए आए थे। इसके अलावा वहां स्थानीय ग्रामीण व आसपास के कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। झरने पर नहाने व घूमने के दौरान कुछ युवकों द्वारा वहां मौजूद महिलाओं पर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ कर दी। इसी बात पर आपस में झगड़ा और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे और लाठियां चलीं। हालांकि आपस में मारपीट के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने गंतव्य की ओर लौट गए। दोनों में से किसी भी पक्ष ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज नहीं करवाई। यह वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ। हालांकि किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह वीडियो रविवार का ही है या फिर इससे पहले का। जब इस संबंध में खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल से बात की गई तो उनका कहना था कि यह वीडियो आज ही उन्होंने भी देखा है। उनके अनुसार इस संबंध में जब स्थानीय लोगों से पता किया तो बताया जा रहा है कि वीडियो दो से तीन दिन पुराना है, हालांकि झगड़े का कारण सामने नहीं आया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)