पुणे से भागे नपा के फरार इंजीनियर पालमपुर से गिरफ्तार-दोनों इंजीनियर लगातार बदल रहे थे अपनी लोकेशन और सिम-फरारी के दौरान पुणे में अपने बीमार बेटे का उपचार करा रहा था उपयंत्री

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी फर्जी फोटो लगाकर कागजों में सड़क डालने के मामले में फरार चल रहे नगर पालिका के एई और एसई को पुलिस ने हिमाचल के पालमपुर से गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे इंजीनियर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे

जिसकी वजह से पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा।उल्लेखनीय है कि नपा में अटैच जिला शिक्षा केंद्र के संविदा सहायक यंत्री सतीश निगम व उपयंत्री जितेंद्र परिहार ने फर्जी फोटो लगाकर कागजों में ही शहर के विभिन्न वार्डों में गिट्टी, मिट्टी डालकर कागजों में सड़कें बना डाली थीं। 

इस मामले की जांच एसडीएम अनुपम शर्मा ने की और जांच में मामला सत्य पाया गया। इसी आधार पर पुलिस ने 25 जुलाई की देर रात सहायक यंत्री सतीश निगम व उपयंत्री जितेंद्र परिहार व ठेकेदार पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर लिया था। आपराधिक प्रकरण कायम होने के बाद से ही दोनों इंजीनियर फरार चल रहे थे। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपित इंजीनियर में पुणे में छिपे हुए हैं। फरार रहकर वे दोनों वहां जितेंद्र परिहार के बीमार बेटे का इलाज करवा रहे हैं। पुलिस सूचना पर जब पुणे पहुंची तो आरोपित इंजीनियर पुलिस के पुणे पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को कई अलग-अलग स्थानों पर उनकी लोकेशन मिली। अंत में उनके हिमाचल के पालमपुर में हाेने की सूचना मिली। पुलिस ने विगत दिवस दोनों इंजीनियरों को पालमपुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों इंजीनियर लगातार अपनी मोबाइल सिम भी बदल रहे थे। मामले में एक आरोपित अभी भी फरार चल रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)