सड़क पर जगह-जगह मवेशी, वाहन चालकों को हादसे का डर

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में बनी गौशाला होने के बाद भी सभी गोवंश खुले में घूम रहे हैं, जिससे काफी संख्या में बेसहारा गोवंश का जमघट लगा रहता है। इस कारण कई बार आवागमन अवरुद्ध हो जाता है और मवेशियों के कारण वाहन चालकों का मार्ग से निकलना मुश्किल हो जाता है। इसको लेकर स्थानीय लोग कई बार नगर परिषद की प्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। दरअसल नगर में संचालित गौशाला में रखे जाने वाली मवेशियों को दिन में आवारा छोड़ दिया जाता है।

बड़ी संख्या में मवेशी नगर की गलियों और बाजारों की मुख्य सड़कों पर दिनभर घूमते रहते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी मवेशी आने के कारण इनकी संख्या काफी बढ़ गई है। यह मार्ग के बीच में कहीं भी बैठ जाते हैं इस कारण मार्ग बाधित हो जाता है। कई बार पशु आपस में लड़ते भी रहते हैं जिसकी वजह से कई वाहनों को नुकसान होता है। इस संबंध में सीएमओ पीयूष श्रीवास्तव का कहना है कि जितने भी आवारा मवेशी हैं उन्हें गौशाला में शिफ्ट किया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)