आयोजक पवन श्रीवास्तव ने बताया कि वह और उनके साथी रात करीब 1 बजे तक जागे थे। इसके बाद वे पंडाल में ही सो गए। चोरों ने इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया। पंडाल में रखे बॉक्स से करीब 15 हजार रुपए के 10 माइक, 6 हजार रुपए की तीन पैन लाइट और 5 हजार रुपए का एक ई-रिक्शा चार्जर चोरी हो गया।
सुबह जब चोरी का पता चला तो आयोजकों ने आसपास सामान की तलाश की। कुछ पता नहीं चलने पर पवन श्रीवास्तव ने कोतवाली थाना शिवपुरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।