शिवपुरी में कथा पंडाल से माइक-लाइट खोल ले गए बदमाश: 5 हजार का ई-रिक्शा चार्जर भी नहीं छोड़ा; शिकायत दर्ज

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के लालमाटी रोड स्थित 27 नंबर कोठी के हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। यहां भागवत कथा और गणेश महोत्सव का आयोजन चल रहा है। गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने पंडाल में रखा सामान चुरा लिया।

आयोजक पवन श्रीवास्तव ने बताया कि वह और उनके साथी रात करीब 1 बजे तक जागे थे। इसके बाद वे पंडाल में ही सो गए। चोरों ने इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया। पंडाल में रखे बॉक्स से करीब 15 हजार रुपए के 10 माइक, 6 हजार रुपए की तीन पैन लाइट और 5 हजार रुपए का एक ई-रिक्शा चार्जर चोरी हो गया।

सुबह जब चोरी का पता चला तो आयोजकों ने आसपास सामान की तलाश की। कुछ पता नहीं चलने पर पवन श्रीवास्तव ने कोतवाली थाना शिवपुरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)