युवक के पास से मिला नशीला पदार्थ
शिवपुरी पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले नानूराम तंवर (38 साल) को 255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 51 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।
घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में स्मैक बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
7 मामलों में 445 ग्राम स्मैक जब्त
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2025 में देहात थाना पुलिस अब तक 7 मामलों में करीब 445 ग्राम स्मैक जब्त कर चुकी है, जिसकी कीमत लगभग 91 लाख रुपए है। यह शिवपुरी जिले में अब तक स्मैक के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।